Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शरद पवार ने किया गृह मंत्री अनिल देशमुख का बचाव, कही ये बात

मुंबई। NCP सुप्रीमो शरद पवार खुलकर गृह मंत्री अनिल देशमुख के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि परमबीर सिंह का ट्रांसफर होने की वजह से उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हैं।

पवार ने गृहमंत्री का किया बचाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि अनिल देशमुख 6 फरवरी से 15 फरवरी तक नागपुर के एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट थे। इसके बाद 16 फरवरी से 27 फरवरी तक वे नागपुर में होम क्वॉरेंटाइन थे। इसके विपरीत परमबीर सिंह ने यह दावा किया है कि फरवरी मध्य में सचिन वझे और अनिल देशमुख के बीच उनके मुंबई स्थित ज्ञानेश्वर बंगले पर मुलाकात हुई थी।

इस्तीफे का टाल गए जवाब

गृह मंत्री देशमुख के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यह CM साहब का विशेषाधिकार है कि वे इस्तीफा लेते हैं या नहीं। उनको ATS पर पूरा भरोसा है और सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। गौरतलब है पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृह मंत्री देशमुख पर मुंबई पुलिस के निलंबित पुलिसकर्मी सचिन वझे को 100 करोड़ रुपए वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया है।

आरोप के नहीं है सबूत

इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि परमबीर ने देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन उसका कोई सबूत नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सरकार पर इन सब मामलों का कोई असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट