//

दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी, ऐसे सनकी पति ने दिया वारदात को अंजाम

ओमती थाना क्षेत्र में हुई दोहरी हत्या

कोरोना कर्फ्यू के बीच जबलपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है , जहाँ एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी सहित किराएदार को मौत के घाट उतार दिया। ओमती पुलिस थाने से चंद कदम दूर दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले आरोपी को तीन घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया गया ।

जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले के घंटाघर समीप उड़िया मोहल्ले में मोहम्मद इब्राहिम पत्नी राबिया व परिवार के साथ ससुराल में रह रहा था। इब्राहिम ने राबिया से लव मैरिज की थी। वह मूलरूप से दमोह का रहने वाला है, लेकिन कुछ समय से ससुराल में ही रहकर वेल्डिंग का काम करने लगा था। उसी मकान में किराए से शकील भी रह रहा था । शकील का पास में रहना इब्राहिम को पसंद नहीं था जिसके चलते वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। शंका के आधार पर दोनों पति पत्नी के बिच कई बार विवाद भी हुआ था । जिसके चलते मोहम्मद इब्राहिम ने अपनी पत्नी सहित किराएदार शकील को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया । ओमती पुलिस ने प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीन घंटे के अंदर आरोपी इब्राहिम को दबोच लिया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है ।