///

इंदौर में लॉकडाउन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए,आम आदमी को सूली पर लटका दर्शाया

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने लॉक डाउन के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा टोटल लॉक डाउन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए आम आदमी को सूली पर लटका हुआ दर्शाया गया है और लॉक डाउन को तानाशाही बताया है ।

इंदौर में पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक में विषयों पर चर्चा की गई थी। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने सहित शहर में 1 जुलाई से जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन में राहत देने की बात कही थी ,वही 31 मई तक कोरोना रेट को स्थिर करने सहित मरीजों के बढ़ते ग्राफ को कम करने पर भी चर्चा की गई थी । जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ाते हुए सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर रोक लगा दी गई है। सब्जी व फल बेचने वालों पर भी पाबंदी लगाई गई इसी के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा सूली पर चढ़ने का अनोखा प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है जो खाद्यान्न सामग्री है उसके भाव अचानक से 2 से 3 गुना बढ़ चुके हैं जो तेल पहले ₹70 किलो आता था अब वही से ₹170 किलो हो गया है। कई परिवारों में केवल एक व्यक्ति कमाने वाला और बाकी सदस्य बैठकर खाने वाले है। ऐसे परिवारों की हालत अब बिगड़ते जा रही है। इसी को लेकर यह अनोखा प्रदर्शन किया गया है ।