Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाक की जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, अब चलेगा देशद्रोह का केस

लखनऊ। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मानाने वाले लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग पाकिस्तान के जीतने पर पटाखे और सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार कर रहे थे। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 7 लोगों को नामजद किया है, जिसमें से 3 आगरा, 3 बरेली और लखनऊ में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब तक 7 लोगों को नामजद कर लिया गया है। पाक का समर्थन करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलाया जाएगा।

आरोपी हुए गिरफ्तार

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व रविवार को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए टी 20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद कई जगहों से पटाखे चलाने और पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाए जाने की खबरें आई थीं, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त दिखाई दिए. यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के समर्थन में आए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ देशद्रोह के तहत केस चलेगा। बताया जा रहा है कि आगरा में तीन, बरेली में तीन और लखनऊ में एक शख्स को पुलिस ने नामजद किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट