Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक हुई 50% से ज्यादा वोटिंग

Gujarat Election 2nd Phase Voting 2022 Live Updates: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी और शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. दूसरे चरण में कुल 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद होगी. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल के साथ साथ केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 14 जिलों की इन 93 सीटों में से 51 पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 39 सीटें गई थीं और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट