Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दीपोत्सव पर दीये बेचने वालों से नही ली जाएगी बैठकी व्यवस्था चार्ज

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद खरीदकर दीपावली को भव्य बनाने का आह्वान किया। उनकी मंशा छोटे कारोबारियों, निर्माताओं और उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की है। इसी क्रम में प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने दीये बनाने और बेचने वाले शिल्पकारों से बाजार बैठकी नहीं लेने के आदेश जारी किए हैं।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुए जिला मुख्यालय से लेकर तहसील और गांव स्तर तक शिल्पकारों के उत्पादों जैसे दीयों आदि की बिक्री पर बाजार बैठकी नहीं लेने कहा है, साथ ही बाजार क्षेत्र में उन्हें अलग स्थान उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। इस आदेश ने जिले में सभी जगहों पर मिट्टी का सामान विक्रय करने के लिए स्वागत द्वार खोल दिए गए हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर निगम, पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ नगर पालिका बैरसिया को निर्देशित किया है कि मिट्टी के दीये बेचने के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

उधर राजधानी में पीढ़ी दर पीढ़ी दीपोत्सव के दौरान दियों का निर्माण करने वाली सुंदर बाई प्रजापति ने भी भोपाल कलेक्टर के इस आदेश का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंनो कहा कि कच्ची चीजें हैं इस वजह से टूटफूट होती है जिससे बहुत नुकसान होता है। उसके साथ ही नगर निगम कर्मियों को भी बैठक व्यवस्था का चार्ज देना होता है। अब चार्ज नही लिया जाएगा तो हमे फायदा मिलेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले दतिया व मुरैना कलेक्टर ने इस तरह का आदेश जारी किया था। यह आदेश इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद भोपाल, गुना, रीवा, रतलाम, मंदसौर और बैतूल कलेक्टर ने भी इसी आशय के आदेश जारी कर दिए। प्रदेश के जिला कलेक्टरो द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद प्रजापति समुदाय में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। मालूम हो कि विगत कुछ सालों से दीपावली पर चीन में निर्मित दीये और अन्य सामाग्री से बाजार रोशन दिखाई देता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद इसमें भारी कमी आई है। चीन से कोई भी सामाग्री नहीं आने पर स्वदेशी सामग्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस तरह यह आदेश भी इस दिशा को धार देने के लिए जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट