Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गरीबों के लिए उत्सव के रूप में मना सिंधिया का जन्मदिन, सिंधिया “नेकी कॉर्नर” का हुआ शुभारंभ

अशोकनगर। भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री व मध्य प्रदेश से राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई दिग्‍गजों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बर्थडे विश किया। लेकिन सिंधिया का जन्मदिन उनके इलाके में अलग अंदाज में मनाया गया। अपने चहेते नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन अशोकनगर में कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया।

बतादें कि सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने गायत्री पद्धति से गायत्री मंत्रोच्चार के साथ उनकी दीर्घायु के लिए दीप यज्ञ का आयोजन कराया। इतना ही नहीं सर्दियों के सीजन में आर्थिक रूप से निर्धन लोगों को वस्त्र जूते मोजे आदि आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए सिंधिया नेकी कॉर्नर का शुभारंभ किया गया।

इस नेकी  कॉर्नर पर उन्होंने शहर वासियों से मदद करने का आह्वान किया जिससे जरूरतमंदों को इस भीषण सर्दी में वस्त्रों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके। विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शहर के गरीबों को हर दिन भोजन कराने वाली संस्था करुणानिधि में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जन्मदिन पर विशेष भोज का आयोजन करवाया। इतना ही नहीं विधायक जज्जी गरीबों के साथ स्वयं जमीन पर बैठे और भोजन किया। भोजन के उपरांत करीब 100 से अधिक कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए गए।

यह तो बात हुई सिर्फ अशोकनगर की सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे गरीबों को बहुत सी चीजें उपलब्ध करवाई गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट