Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली बुलावे पर सिंधिया ने इस अंदाज में दिया जवाब

सिंधिया

उज्जैन. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। पूजन अर्चन कर प्रदेश की सुख समृध्दि की कामना की। बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर सिंधिया परिवार को बताया आत्मीयता। इसके साथ ही दिल्ली बुलावें को लेकर सिंधिया ने पत्रकारों को अलग अंदाज में ही जवाब दिया।

उज्जैन प्रवास के दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान सिंधिया के साथ मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया और सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे । सिंधिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि महाकाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मुझे मिला। इस मंदिर के साथ सिंधिया परिवार की अंतरात्मा जुड़ी हुई है। जब जब में उज्जैन आता हु तो महाकाल के दरबार जरुर आता हु। मेरी यह कामना है कि इस कोरोना के युध्द में मानव जाति को भगवान का आशीर्वाद प्रदान करे। यहा से में कई जगह श्रध्दाजंलि अर्पित करने जा रहा हु।  

इसके साथ ही दिल्ली बुलावे के सवाल पर सिंधिया ने मीडिया से कहा कि आपको मालूम है कि जो जवाब आप चाहते है वो मेरे मुह से नही दिलवा सकते। जो कहना था मैंने कह दिया। अब देखना यह होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रिय मंत्रिमंडल में कौनसा मंत्री पद बाबा महाकाल के आर्शीवाद से मिल पाता है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट