Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंधिया को मिला इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मामले की जिम्मेदारी

नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। यह पोर्टफोलियो पहले मुख्तार अब्बास नकवी के पास था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो पहले आरसीपी सिंह के पास था। यह घटनाक्रम राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद से मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने के बाद आया है।

मंत्रिपरिषद में भाजपा के सहयोगी दलों के दो ही सदस्य बचे

उल्लेखनीय है कि नकवी और सिंह ने राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री का अपना पद छोड़ दिया था. नकवी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने के बाद इस्तीफे का फैसला लिया. वहीं, आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. उन्हें भी जदयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी बेहद करीबी रहे सिंह का बुधवार को जन्मदिन भी था. प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थी. एक साल पहले ही वह जदयू कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य बने थे. सिंह के इस्तीफे के बाद अब केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भाजपा के सहयोगी दलों के दो ही सदस्य बचे हैं. इनमें अपना दल की अनुप्रिया पटेल और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट