Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंधिया ने सबसे पहले किया बाढ़ प्रभावित अशोकनगर का निरीक्षण ,पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की कही बात

अशोकनगर। ग्वालियर चंबल में बाढ़ के हालात से जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में बचाव कार्य को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज है। रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग का हवाई दौरा किया। सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद हवाई अड्डे पर ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है। मुफ्त राशन वितरण के ट्रक को हरी झंडी दिखाने के बाद सिंधिया गुना हुए रवाना ।

बाढ़ से तबाह हुए क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण

बैठक के दौरान जिला प्रशासन को आपदा से निपटने एवं राहत कार्यों को जल्द से जल्द आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। महत्वपूर्ण बात यह हुई कि बाढ़ के प्रकोप के साथ ही राजनीतिक दूरियां भी खत्म होने लगी है। सिंधिया के दौरे में क्षेत्रीय सांसद केपी यादव भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिसीव करने पहुंचे। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने हवाई दौरे में सांसद केपी यादव को भी अपने साथ ले गए।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट