Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भगवान के आगे विज्ञान फेल, पानी का स्तर बताएगा ये तारीका

अशोकनगर । विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली है कई सारी ऐसी चीज है जिनकी जानकारी इंसान को नहीं है। फिर भी भारत में मशीन से ज्यादा इंसान द्वारा किए जाने वाले परीक्षण पर ज्यादा भरोसा दिखाया जाता है। आज भी जब कोई नलकूप खनन कराता है तो नारियल या लकड़ी से धरती के जलस्तर का पता लगाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब आप हाथ में नारियल रखकर खेत में घूमते हैं तो जिस जगह पानी होगा तो वहां नारियल खड़ा हो जाएगा।

ऐसा कहा जाता है कि यह प्रक्रिया हर इंसान नहीं कर सकता हर किसी के हाथ में ना तो नरियल खड़ा होगा और ना लकड़ी घूमेगी। कई लोग इसे अंधविश्वास भी मानते हैं वही अधिकतर लोग इसी तकनीक के माध्यम से जल स्तर का पता लगाते हैं और अपने खेत में नलकूप खनन कराते है। मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री भी है जिनके हाथ में नारियल खड़ा होता है, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव एक खेत में नारियल लेकर घूमते नजर आ रहे हैं, उसी वीडियो में लकड़ी लेकर भी मंत्री जी घूमते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री जी के हाथ में जो नारियल है वह एक निश्चित स्थान पर आकर खड़ा हो जाता है वही जब वह लकड़ी लेकर घूमते हैं तो एक निश्चित स्थान पर वह लकड़ी भी घूमने लगती है। जैसे ही थोड़े आगे जाते हैं तो लकड़ी घूमना बंद हो जाती है। जब वीडियो के बारे में मंत्री जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव में मंदिर के लिए नलकूप खनन होना था तो सभी गांव वाले कहने लगे कि आप जगह बताओ कि कहां पर नलकूप खनन कराना है, उसी का पता लगाने के लिए मुझे बोला गया तो जब मैं लकड़ी लेकर घुमा तो जिस जगह पानी था वहां पर लकड़ी अपने आप ही तेज घूमने लगी।

बहरहाल मंत्री का मनना है कि पहले भी हमारे गांव में ऐसे ही नलकूप खनन कराए गए हैं और उसमें पानी भी खूब मिला है। लोग इसे भले ही अंधविश्वास माने मगर फिर भी आज भारत में लोग विज्ञान से ज्यादा भगवान पर भरोसा करते हैं और इसमें लोगों को सफलता भी मिलती है।

मृदुभाषी के लिए अशोकनगर से विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट