Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदूषण पर SC की फटकार के बाद दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बंद होंगे स्कूल

नई दिल्ली। दिल्ली शहर में दिवाली के बाद प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि दिल्ली में अब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहेंगे। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सोमवार से दिल्ली में एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों की जिंदगी और सांसों का सवाल है। उन्होंने कहा कि कठोर कदम उठाना हमारी मजबूरी है। हम संपूर्ण लॉकडाउन के तौर पर काम कर रहे हैं।  

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर शनिवार शाम एक आपात बैठक बुलाई थी. मौसम एजेंसी सफर के आंकड़ों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 134 और 72 था. 

वहीं, शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को “आपात” स्थिति करार दिया था और केंद्र व दिल्ली सरकार से कहा था कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों के भीतर मास्क पहन रहे हैं. इस पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे.

पीठ ने कहा था, ‘‘हर किसी को किसानों को जिम्मेदार ठहराने की धुन सवार है. क्या आपने देखा कि दिल्ली में पिछले सात दिनों में कैसे पटाखे जलाए गए हैं? यह आपात स्थिति है, जमीनी स्तर पर कई कदम उठाने की जरूरत है.’’सर्वोच्च अदालत ने केंद्र से सोमवार को जवाब मांगा है. न्यायालय ने इस तथ्य का भी संज्ञान लिया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खुल गए हैं और प्रशासन से कहा कि वाहनों को रोकने या लॉकडाउन लगाने जैसे कदम तत्काल उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट