Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP-हरियाणा के कई जिलों में स्कूल बंद, बुलंदशहर में एक की मौत, दिल्ली में एडवाइजरी जारी

Delhi-NCR Weather : दिल्ली में आज के लिए येलो अलर्ट है। साइबर सिटी गुरुग्राम में बादलों ने आफत बरसाई है और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम कराने की सलाह दी है। यूपी- हरियाणा के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
जिले में देर रात से हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि बारिश तेजी से पड़ रही है, जिसको लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। जिले में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसके चलते कक्षा एक से लेकर 12 तक के यूपी बोर्ड और सीबीएसई सहित बेसिक शिक्षा विभाग के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डीएम ने शुक्रवार का अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जो शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है, वह चलता रहेगा। इसमें संबंधित ब्लॉक के सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

बुलंदशहर में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। गुरुवार देर रात शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव दारापुर में एक मकान के कमरे की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी, जिससे उसके नीचे सो रही महिला, उसका पति व एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी डिबाई पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि इस मॉनसून के मौसम में जिन क्षेत्रों में कम बारिश हुई थी उन क्षेत्रों में अभी बारिश देखने को मिली है। हमने उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए 23-25 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट