Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्कूलों में लौटी रौनक, विद्यार्थियों के चेहरे पर छाई खुशियां

शिवपुरी। लंबे समय तक छाई विरानी के बाद एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौटने लगी है। राज्य सरकार के आदेश के बाद बच्चों ने स्कूल में उपस्थिति दर्ज करवाई हैं। लंबे समय के बाद बच्चों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों से स्कूल में मुलाकात की।

फिजिकल डिस्टेन्स का किया जा रहा है पालन

मार्च से बंद पड़े स्कूलों के ताले खुल गए हैं राज्य सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिवपुरी शहर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नम्बर एक में छात्र और छात्राओं की उपस्थिति की संख्या मिली-जुली रही, जहां शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को फिजिकल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए कक्षाओं को शुरू किया।

स्कूलों में लिखे गए कोरोना से संबंधित स्लोगन

इस मौके पर स्कूल परिसर में कोविड-19 की महामारी को देखते हुए हैंड सेनेटाइजर मशीन के साथ-साथ सावधानी बरतने वाले स्लोगनों को लिखा गया है। स्कूल पहुंचे छात्र छात्राओं में अलग ही उत्साह देखा गया, बच्चे स्कूल पहुंच कर खुश दिखाई दिए।
गौरतलब है कोरोना महामारी की वजह से मार्च से स्कूल बंद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट