Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्कूलों में अब 12 अगस्त तक होंगे प्रवेश, एमपी बोर्ड ने स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ाई

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग और एमपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सभी हाई स्कूल हायर सेकंडरी स्कूलों में प्रवेश की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी है।

प्रवेश के लिए दिया एक और मौका

कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के जारी होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का एडमिशन नहीं हो पाया था। कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के मात्र 9 फीसदी छात्र-छात्राओं का एडमिशन हुआ था। जिसके चलते स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ाई गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कक्षा 10वीं कक्षा- 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट 14जुलाई को घोषित किया गया था। महज 15 दिनों में कक्षा 11वीं कक्षा 12वीं में छात्र-छात्राओं का बड़ी संख्या में एडमिशन नहीं हो पाया था। एडमिशन से वंचित रह गए छात्रों के लिए एडमिशन लेने को लेकर एक और मौका दिया गया है।

एडमिशन के साथ जारी रहेगा कक्षाओं का संचालन

प्रदेश भर में कक्षा नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं सप्ताह में 4 दिन लग रही है। कक्षा 11वीं-12वीं की क्लासेस सप्ताह में एक-एक दिन और 9वी और 11वीं की कक्षाएं सप्ताह में एक-एक दिन यानी कुल चार दिन ही हफ्ते में स्कूल लग रहे हैं। कक्षाओं के संचालन के साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया भी सरकारी स्कूलों में 12 अगस्त तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट