Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांवेर की जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को किया सील, मरीजों से होती थी लूट पाट

सांवेर। मरीजों द्वारा जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की लंबे समय से सांवेर प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर टीम गठित की गई। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर टीम गठित कर जांच कराई गई जिसमे शिकायत सत्य पाई गई और अन्य वित्तीय गड़बड़ियां भी मिली है। जिसको आधार मानकर जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील किया गया ।

सांवेर तहसीलदार तपीश पांडे ने बताया कि सांवेर क्षेत्र के कूड़ाना रोड स्थित जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी जिस पर सांवेर तहसील के एसडीएम द्वारा जांच के निर्देश दिये गये । जिसके बाद मेडिकल अधिकारियों द्वारा जांच की गई तो यहाँ पर भारी अनियमितता पाई गई साथ ही कोरोनावायरस के साथ इलाज के नाम पर और बिलिंग के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा था। जिस पर अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल को सील करने के साथ ही हॉस्पिटल के संपूर्ण दस्तावेज की जब्ती भी कर ली गई। जिसका मेडिकल प्रशासन की टीम द्वारा प्रशिक्षण किया जाएगा ,वही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर टीम द्वारा प्रशिक्षण कर जानकारी जुटाई जा रही है कि हॉस्पिटल में कितनी गंभीर अनियमितताएंं है। उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि तहसीलदार ने कहा कि बिना डिग्री के कुछ डॉक्टर भी इस हॉस्पिटल में इलाज कर रहे थे। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि जीडी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के पेपर पर साइन है उसे मिलान करेंगे। फिलहाल हॉस्पिटल पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इसी के साथ यदि जांच में गंभीर अनिमितताये पाई जाती है तो निश्चित तौर पर संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट