Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Saurabh Kripal: ये हैं जज के लिए नॉमिनेट पहले गे वकील सौरभ कृपाल के पार्टनर

Saurabh Kripal: सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने वरिष्‍ठ वकील सौरभ कृपाल को दिल्‍ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनाने की सिफ़ारिश की है। इस तरह वह भारत के पहले समलैंगिक न्यायाधीश हो सकते हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनके जज बनने की सिफारिश से ज्यादा उनकी सेक्‍शुअल ओरिएंटेशन को लेकर चर्चा हो रही है और पार्टनर को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है।

बीएन कृपाल के बेटे हैं सौरभ कृपाल

सौरभ कृपाल एक प्रतिष्ठित और कानूनी घराने से ताल्लुकात रखते हैं। वो पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीएन कृपाल के बेटे हैं और खुद भी नामी वकील हैं। सौरभ के पार्टनर का नाम निकोलस जर्मिन बैकमैन है और वह इटली के रहने वाले हैं। सौरभ कृपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फोटो पार्टनर निकोलस के साथ शेयर की है। जिससे इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि उनके रिश्ते कितने गहरे और गर्माहट लिए हुए हैं।

धारा 377 जैसे बड़े केस जीत चुके हैं

सौरभ कृपाल ने दिल्ली के सेंट स्‍टीफंस कॉलेज और ‌ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से शिक्षा ली है। वकालात के पेशे में उनकोे महारत हासिल है और धारा 377 जैसे बड़े केस उनकी दमदार दलीलों की बदौलत जीते गए हैं। उन्होंने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम किया और फिर 1990 में भारत आ गए और सुप्रीम कोर्ट में लॉ की प्रैक्टिस करने लगे। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी कुशल मार्गदर्शन में उन्होंने कानूनी दांवपेंच में महारत हासिल की।वो भारत में समलैंगिकता को अपराधमुक़्त करने के लिए लड़ने वाले पहले एनजीओ नाज फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट