Mradhubhashi
Search
Close this search box.

300 करोड़ की रिश्वत मामले में सत्यपाल मलिक ने लिया यूटर्न और RSS से मांगी माफी

नई दिल्ली। अंबानी और आरएसएस के मामले में भारी-भरकम रिश्वत का देने का दावा करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यूटर्न लेते हुए माफी मांग ली है और कहा है कि रिश्वत ऑफर मामले का आरएसएस से कोई लेना-देना नहीं है।

सत्यपाल मलिक ने लिया यूटर्न

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए उनको अंबानी और आरएसएस से जुड़े एक शख्स की दो फाइलों को मंजूरी देने के बदले 300 करोड़ की रिश्वत का ऑफर दिया गया था। अब सत्यपाल मलिक ने यूटर्न लेते हुए कहा है कि रिश्वत ऑफर किए जाने के मामले का आरएसएस से कोई मतलब नहीं और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनके दावे का आरएसएस से कोई मतलब नहीं और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने उनको फाइल दी थी उसके खुद को RSS से जुड़ा बताया था इसलिए मैने भी RSS का नाम लिया था।

प्रधानमंत्री मोदी को दी थी जानकारी

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि हालांकि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि, दोनों फाइलों को मैंने रोक दिया था और यह मामला खत्म हो गया है। मैने इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को पूरी जानकारी दे दी थी और उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार पर समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक नें राजस्थान के झुंझनू में एक कार्यक्रम में रिश्वत की बात कहकर सनसनी फैला दी थी।

मेघालय के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यदि किसानों का प्रदर्शन जारी रहा तो वह अपने पद से इस्तीफा देकर उनके साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट