Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राज्यपाल डॉ थावरचंद गहलोत का जैन समाज ने किया सारस्वत अभिनंदन

उज्जैन। उज्जैन के श्री सिद्धचक्राधान केसरियानाथ महातीर्थ पर श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के संयोजन में उज्जैन सकल जैन श्वेतांबर समाज की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत का सारस्वत अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।

मंदिर पहुंचने पर राज्यपाल ने ऋषभदेव जी महाराज के दर्शन किए, जिसके बाद प्रभु को श्रीफल भेंट किया गया। कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत खाराकुंआ जैन मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में जैन आचार्य देवेश श्री मुक्ति सागर सूरी महाराज से भेट की ।

उज्जैन के जैन श्वेतांबर समाज के विभिन्न 25 ट्रस्ट मंडल द्वारा राज्यपाल का स्वागत कर आभार माना। इस दौरान राज्यपाल नें कहा की जैन समाज के संपर्क में आने के बाद सात्विक हुआ हूं। जैन समाज के कार्यकम में हमेशा जाता रहा हु।

सबसे पहले गिरनार गए थे तभी से महाराज जी के साथ हो गया।  मुझे आज दोहरा लाभ मिला संतो को धोक देने का अवसर मिला है। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट