Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बच्चों के वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लेने स्कूल पहुंचे सारंग

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर वहां चल रहे 15 से 18 वर्ष तक कि आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया।

इस दौरान मंत्री सारंग ने वेक्सीनेट करवा चुकी स्कूली छात्राओं को कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश के स्लोगन लिखा हुआ बेज पहनाकर बधाई दी। वही छात्राओं ने भी इस मौके पर मंत्री सारंग को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।

प्रदेश में जारी बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अभियान में 10 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि आज बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है यह बहुत सकारात्मक पक्ष है। सारंग ने कहा कि बच्चों को निवेदन किया है कि अपने दोस्तों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।क्योंकि मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी तक 48 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है। हमें उम्मीद है कि इस टारगेट को हम पूरा कर लेंगे।

सारंग ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन के मामले में हम पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। कल 8923 सेशन में वैक्सीनेशन अभियान चलाया था। वही कोरोना पाबंदियों को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार की अन्य पाबंदियां नहीं बढ़ाई जा रही है। लेकिन सभी को सुनिश्चित करना है कि स्वयं अनुशासन और संयम के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी मास्क पहने और सुनिश्चित करें कि स्वयं को और परिवार को संक्रमण से बचाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट