Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, पीएम मोदी सहित कई शख्सियतों ने जताया शोक

नई दिल्‍ली। मशहूर संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का यहां मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘पंडितजी’ के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पंडित शिवकुमार शर्मा84 वर्ष के थे. उनकी पहचान देश के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों के रूप में थी. वे गुर्दे की समस्याओं से भी पीड़ित थे.शर्मा के पारिवारिक सूत्र ने बताया, “उन्हें सुबह 9 बजे दिल का दौरा पड़ा। वह ठीक थे और अगले सप्ताह भोपाल में उनका कार्यक्रम होना था. उनका नियमित डायलिसिस होता था फिर भी वह नियमित कामकाज करते रहते थे.” पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर कई शख्सियतों ने शोक व्‍यक्‍त किया है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला और मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान शामिल हैं.

बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। शिव-हरि (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी से अपनी शाम रौनक करने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

विशाल डडलानी ने जताया दुख

विशाल डडलानी ने दुख जताते हुए लिखा, संगीत जगत को एक और बड़ी क्षति। पंडित शिव कुमार शर्मा अपूरणीय हैं। उनके वादन ने भारतीय संगीत के साथ-साथ संतूर को भी फिर से परिभाषित किया। पं हरिप्रसाद चौरसिया जी के साथ उनके फिल्मी गाने।। भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और छात्रों को शक्ति दे।

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया पर गहरा असर पड़ेगा है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट