Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संत समाज और इकबाल अंसारी ने इस मामले को लेकर ओवैसी को दी सख्त चेतावनी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तैयार कर रहे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी और संत समाज ने विरोध किया है। इकबाल अंसारी ने कहा है कि मुस्लिम समाज के लोगों को ओवैसी से सावधान रहना चाहिए।

पोस्टर पर विवाद

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने एक पोस्टर को लेकर विवादों में है। सम्मेलन के लिए जारी पोस्टर पर अयोध्या की जगह फैजाबाद जिला लिखा गया है। अयोध्या के संतों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. संतों का कहना है कि यह अयोध्या वासी और मुख्यमंत्री दोनों का अपमान है, यदि अयोध्या जिला पोस्टर में नहीं दर्ज किया गया तो फिर ओवैसी की रैली अयोध्या में नहीं होने देंगे।

सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं औवेसी

दरअसल, 7 सितंबर को अयोध्या के मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर रुदौली में एआईएमआईएम ने शोषित वंचित समाज के नाम से सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें शिरकत करने के लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या पहुंच रहे हैं, इस सम्मेलन के लिए जारी किए पोस्टर में अयोध्या जिले को फैजाबाद लिखा गया जिससे से संत समाज नाराज हैं।

हैदराबाद तक सीमित रहने की दी सलाह

वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने ओवैसी को लेकर कहा कि उनको हैदराबाद तक ही रहना चाहिए। यहां नहीं आना चाहिए। वह अपना हैदराबाद देखें। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ खिलवाड़ नहीं करें। इकबाल अंसारी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट