Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के खात्मे के लिए संकट मोचन हनुमान को लगाया 51 किलो बूंदी का भोग

भोपाल। मंगलवार शाम राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में निरंतर 51 वे मंगलवार को 51 किलों बूंदी का भोग लगाकर कोरोना के खात्मे के लिए विशेष पूजा अर्चना कर महा प्रसादी का वितरण किया गया।

मंदिर के पुजारी पंडित रत्नेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया लॉक डाउन के बाद से ही निरंतर मन्दिर में प्रति मंगलवार कोरोना के खात्मे के लिए विशेष पूजा अर्चना और बूंदी का भोग लगाया जा रहा है। 51 वे मंगलवार के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने 251 दीपों से महाआरती कर पंचमुखी हनुमान को बूंदी का भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित रत्नेश शास्त्री ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से पहले लॉक डाउन खत्म होने के बाद से ही मंदिर में बूंदी का भोग और महाआरती की शुरुआत की गई थी जो निरंतर 51 वे मंगलवार भी जारी रही। उन्होंने कहा कि विश्व मे आई कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए मंदिर में लगातार पूजा अर्चना और विशेष अनुष्ठानों का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट