Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगम के सामने खड़े हुए संजय शुक्ला, रुकवाई निगम की कार्रवाई

इंदौर। शहर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा नगर निगम द्वारा इमली बाजार पर की जा रही कार्रवाई को विरोध किया गया। इस दौरान शुक्ला ने लोगों के पक्ष में बात करते हुए उन्होने कहा कि जब तक बारिश का मौसम चल रहा है आमजन को परेशान ना किया जाए।

इंदौर में फिर एक बार कांग्रेसी महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा नगर निगम पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा गया है कि नगर निगम अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आमजन को लगातार परेशान किया जा रहा है और इसी के तहत राजवाड़ा से लेकर इमली बाजार चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक आ रहे निर्माणों को नगर निगम के तमाम बल के साथ तोड़ने के लिए पहुंची थी। जब वहां से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि लोग बाग नगर निगम से गुहार लगा रहे हैं तो तुरंत वह अपनी कार से नीचे उतरे और लोगों से बातचीत करते हुए नगर निगम से आग्रह किया है कि जब तक बारिश का मौसम चल रहा है तब तक इन्हें राहत दी जाए ताकि बारिश के मौसम में यह परेशान ना हो।

फिलहाल संजय शुक्ला की बात सुनकर नगर निगम ने अपनी रिमूवल की कार्रवाई को बंद कर दिया है। अब देखना है कि निगम द्वारा कब तक वापस से कार्रवाई को चालू किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट