Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संजय राउत ने कहा, बाबरी विध्वंस के बाद भाग गई थी भाजपा

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी बनकर उभरी शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू व हिंदुत्व को लेकर छेड़ी गई बहस को आगे बढ़ाया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया उनकी पार्टी हिंदुत्व की अग्रदूत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी विध्वंस के बाद भाजपा भाग गई थी।

बालासाहेब ठाकरे का दिया हवाला

राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने यह सुनिश्चित किया था कि हिंदू धर्म के नाम पर अपना वोट डालें। शिवसेना की पूर्व सहयोगी भाजपा पर तंज करते हुए राउत ने कहा कि हिंदुत्व के प्रति उनकी पार्टी की वचनबद्धता राजनीति या चुनाव तक सीमित नहीं है। वह लोगों को भोजन, कपड़े और आसरा सुनिश्चित करती है।

शिव सैनिकों पर गर्व

शिवसेना सांसद ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि अयोध्या में जब बाबरी ढांचा गिराया जा रहा था, तब हिंदुत्व के वोट बैंक के समर्थक भाग गए थे। उस वक्त शिव सैनिक और बालासाहेब ठाकरे हिंदुओं के पक्ष में खड़े थे, उन्हें शिव सैनिकों पर गर्व था जिन्होंने बाबरी ढांचे को गिराया था।

हिंदू वोट बैंक बनाने वाले शिवाजी पहले व्यक्ति

राउत ने यह बात महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के दावे के जवाब में कही। पाटिल ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदू वोट बैंक बनाने वाले पहले व्यक्ति थे। राउत ने कहा, ह्यमुझे नहीं पता कि छत्रपति शिवाजी ने पहला हिंदू वोट बैंक बनाया या नहीं, लेकिन उन्होंने देश में पहला हिंदवी स्वराज स्थापित किया। राउत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की शिक्षा पर अमल बालासाहेब ठाकरे ने और इससे पहले वीर सावरकर ने महाराष्ट्र और देश भर में किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट