Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल रविवार को टहलने निकले सलीम खान को एक चिट्ठी मिली जिसमें धमकी दी गई थी. इसे लेकर सलीम खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट चुकी है।

बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाबी सिंगर मर्डर के बाद सलमान को धमकी भरा खत मिलने वाली खबरों से उनके फैंस परेशान हुए हैं. फैंस अपने चहेते एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री के लोग भी शॉक्ड हैं। एएनआई के ट्वीट के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 मई को ही इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. अधिकारी के अनुसार, रविवार को सुबह की सैर के बाद सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया है. Media रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के पिता सलीम खान जब बीते रविवार की सुबह टहलने के लिए बाहर गए थे. तब एक बेंच पर उन्हें सलमान के नाम से धमकी भरा लेटर मिला. सोमवार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का फैसला किया है। वहीं मुबंई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट