///

सलमान खान 25 हजार कारीगरों को देंगे 1500 रुपए, नेटफ्लिक्स और यश चोपड़ा फाउंडेशन भी मदद के लिए आए आगे

Start

Salman Khan: युवा दिलों की धड़कन और अपनी दरियादिली के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने एक बार फिर कोरोना से कराह रहे देश के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना कमाने खाने वाले कारीगरों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे।

FWICE से जुड़े वर्करों की करेंगे मदद

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और लॉकडाउन ने लोगों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों ही तरीके से परेशानी में डाल दिया है। बॉलीवुड में कई कलाकारों के सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में दिहाड़ी काम करने वाले कारीगरों के हालत तो बेहद खराब हो गए हैं। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए अभिनेता सलमान खान आगे आए हैं और इन लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने डेली वेज वर्करों के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर करने का ऐलान किया है. जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति इस मुश्किल समय में वह अपना घर चला सकें।

राधे की कमाई भी देंगे दान

सलमान खान ने कहा है कि वह मेकअप मेन, तकनीशियन, स्पॉटब्वॉय जैसे 25 हजार लोगों को 1500 रुपये की मदद करेंगे। इससे पहले भी वो FWICE से जुड़े वर्करों की कोरोना के पहले दौर में भी मदद कर चुके हैं। सलमान खान अपनी फिल्म राधे की कमाई को कोरोना के खिलाफ जंग में देने का एलान कर चुके हैं।

कई हस्तियों ने किया मदद का एलान

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ‌(FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं बीएन तिवारी जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वर श्रीवास्तव और मुख्य सलाहकार अशोक पंडित, शरद शेलार ने बताया कि सलमान खान के अलावा नेटफ्लिक्स और प्रोड्यूसर बॉडी गिल्ड और सिद्धार्थ रॉय कपूर, मनीष गोश्वामी की ओर से सात हजार सदस्यों को पांच -पांच हजार रुपए से मदद की जाएगी. इनके अलावा यशराज फिल्म्स की ओर से ‘यश चोपड़ा फाउंडेशन’ के सौजन्य से FWICE से जुड़ीं चार यूनियनों एलायड मजदूर यूनियन, जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन,महिला आर्टिस्ट एसोसिएशन,जनरेटर वैनिटी वैन अटेंडेंट एसोसिएशन से जुड़े वर्कर (जिन की उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है) उन सभी वर्करों को पांच-पांच हजार रुपए और परिवार में चार सदस्यों के हिसाब से एक महीने का राशन दिया जाएगा.