Mradhubhashi
Search
Close this search box.

साधु संत अब अपनी कथाओं में भी वैक्सीन लगाने के लिए श्रद्धालुओं को करेंगे जागरूक

उज्जैन। शहर के साधु संत अब अपनी कथाओं में भी वैक्सीन लगाने के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक करेंगे। साथ ही लोगों को शासन की गाइडलाइन का पालन व मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। इसको लेकर महाकाल मंदिर में सभी संतो ने शपथ ली है।

देशभर में कोरोना संक्रमण के ओमीक्रोन वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। भारत में हाल ही में 2 मरीजों की पुष्टि भी हुई है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार संक्रमण को लेकर काफी चिंतित है। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए साधु-संतों ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को महाकाल प्रवचन हाल में एकत्रित हुए साधु संतों ने संक्रमण को रोकने के लिए संकल्प लिया है। साधु संतों ने बताया कि अब वह जिस भी क्षेत्र में कथा या धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। वहां पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम करेंगे।

इस संकल्प के साथ ही अब साधु समाज सरकार की मदद करेगा। और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर इस जंग को लड़ने के लिए तैयार रहेगा।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट