Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रूसी समाचार एजेंसी का सनसनीखेज खुलासा, गलवान घाटी में मारे गए थे चीन के 45 सैनिक

नई दिल्ली। रूस की एक प्रमुख समाचार एजेंसी तास ने गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। इसके अनुसार झड़प में चीन के कम से कम 45 चीनी सैनिक मारे गए थे।

चीन के मारे गए थे 45 सैनिक

रूस की सामाचार एजेंसी ‘तास’ ने दावा किया है कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प में चीन के कम से कम 45 सैनिक मारे गए थे। इस झड़प में उस वक्त भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, लेकिन चीन ने अभी तक अपने सेनिकों के हताहत होने को लेकर चुप्पी साध रखी है। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद चरम पर पहुंच गया था।

पैंगोंग त्सो झील पर हुआ समझौता

इससे पहले ‘तास’ ने ही पैंगोंग त्सो झील को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता होने की बात कही थी। ‘तास’ के मुताबिक दोनों देशों के सैनिक पहले वाली स्थिति में वापस जा रहे हैं। बाद में इसकी पुष्टि चीनी रक्षा मंत्रालय ने भी की थी। चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति बनी है।

गौरतलब है भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद ने गलवान घाटी में उग्र रुप धारण कर लिया था। दोनों देशों के सैनिकों की झड़प के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच बैठकों का दौर जारी था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट