Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैमरामैन को बचाने की कोशिश में रुस के मंत्री की मौत, पुतिन के थे खास़

मास्को। रुस में हुए एक दर्दनाक हादसे में आपातकालीन व्यवस्था मंत्री येवगेनी जिनचेव की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब येवगेनी जिनचेव एक कैमरामैन को बचाने की कोशिश में पानी में कूद गए औऱ एक पत्थर से टकरा गए।

आर्कटिक जोन में एक अभ्यास में ले रहे थे हिस्सा

8 सितंबर बुधवार को हुए इस हादसे में मंत्री येवगेनी जिनचेव की मौके पर ही मौत हो गई। जिनिचेव आर्कटिक जोन में एक अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे। इसको एक कैमरामैन कवर कर रहा था। इसी दौरान वह पानी में फिसला और गहरे बर्फीले पानी में चला गया। जिनिचेव ने जैसे ही यह देखा वह तत्काल उसको बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। बर्फीले पानी में छलांग लगाते ही उनका सिर किसी नुकीले पत्थर से टकराया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस कैमरामैन को बचाने के लिए वह पानी में कूदे थे, उसकी भी घटना में मौत हो गई।

राष्ट्रपति पुतिन के थे भरोसेमंद सलाहकार

‘मॉस्को टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के वक्त कई लोग वहां पर मौजूद थे, लेकिन, सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ सोचने या करने का समय ही नहीं मिला। जिनिचेव राष्ट्रपति पुतिन के सिर्फ कैबिनेट सहयोगी ही नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त और भरोसेमंद सलाहकार भी थे। 2006 से 2015 तक वे पुतिन के सुरक्षा दस्ते में तैनात थे। इससे पहले वह फेडरल सिक्योरिटी सर्विस में तैनात थे। राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सहयोगी के निधन पर संवेदना प्रकट की है। जिनिचेव के निधन के बाद एलेक्झेंडर शुप्रियान को इस विभाग का कार्यवाहक मंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट