Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मनाली जा रहे थे रुद्राक्ष और कोपल जोशी, पुलिस ने ऐसे लगाया पता

इंदौर। इंदौर से लापता हुए रुद्राक्ष जोशी और कोपल जोशी इंदौर लौट आए हैं। हालांकि दोनों के परिजन और पुलिस कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन अब तक जो कहानी सामने आई, उसके अनुसार दोनों घूमने के लिए मनाली जाने वाले थे। पर रुद्राक्ष की बात किसी तरह उसके पिता से हो गई और इसके बाद वह घर आने के लिए तैयार हुआ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रुद्राक्ष जोशी और सत्य साईं विद्या विहार की कक्षा नौ की छात्रा कोपल जोशी की सकुशल घर वापसी के बाद जो कहानी सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष के एक दोस्त ने किसी मोबाइल एप के जरिए किसी से कांटेक्ट किया और उसके पिता से उसकी बात करवाई। इसके बाद दोनों मनाली जाने के लिए इंदौर से भोपाल होते हुए जयपुर गए रुद्राक्ष ने अपना लैपटॉप बेचा और कोपल ने अपना मोबाइल। इससे दोनों के घूमने के खर्च का इंतजाम हुआ। इसके बाद वे दिल्ली होकर मनानी के लिए निकले। पर किसी तरह रुद्राक्ष के दोस्त ने उससे कांटेक्ट कर जब उसके पिता से बात करवाई, तो उन्होंने रुद्राक्ष को समझाया कि वे लोग किस तरह से परेशान हैं। कोपल की मां की हालत काफी खराब है। जिसके बाद दोनों बच्चों को सही सलामत तरीके से लाया गया।

पुलिस को मिले जयपुर-आगरा हाईवे पर

पिता से फोन पर बात करने के बाद रुद्राक्ष ने कोपल को भी घर वापस चलने के लिए तैयार किया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन चालू कर लिया। इससे पुलिस को उसकी लोकेशन पता चली और उसे ट्रेस करते हुए जयपुर-आगरा हाईवे पर दोनों तक पहुंचे, जहां एक कार में बैठे हुए दोनों मिल गए। पुलिस गुरुवार रात ही दोनों को लेकर इंदौर के लिए निकली और शुक्रवार को इंदौर पहुंच गए, पर अब दोनों पछ कुछ भी नहीं कहना चाह रहे है।

दोनों घर से क्यों भागे, यह अब भी एक सवाल ही बना हुआ है। दोनों के ही परिजन उनकी वापसी से ही संतुष्ट हैं और कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं पुलिस भी उनकी घर वापसी करवाकर केस को बंद कर चुकी है। वह भी इस मामले में कोई टिप्पणी या आगे की जांच करने से बच रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट