Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहुल की विवादित पादरी से मुलाकात पर बवाल, ‘जीसस ही असली गॉड’

नई दिल्ली: भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान तमिलनाडु में एक ईसाई धर्मगुरु से मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी विवाद में घिरते दिख रहे हैं। राहुल और पादरी की मुलाकात का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें जॉर्ज पोन्नैया राहुल को समझाते नजर आते हैं कि केवल जीसस क्राइस्ट यानी यीशु मसीह ही एकमात्र वास्तविक भगवान हैं, कोई शक्ति देवी या देवता भगवान नहीं हैं। वीडियो वायरल होते ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई। राहुल गांधी की पादरी के साथ मुलाकात पर बीजेपी प्रवक्ता शहजात पूनावाला ने कहा कि यह राहुल गांधी का नफरत जोड़ो अभियान है। आज उन्होंने जॉर्ज पोन्नैया जैसे व्यक्ति को भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर बॉय बनाया है, जिसने हिंदुओं को चुनौती दी, धमकी दी और भारत माता के बारे में अनुचित बातें कहीं। कांग्रेस का हिंदू विरोधी होने का लंबा इतिहास रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी जॉर्ज पोन्नैया अपने कई विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं. पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामले में उन्हें मदुरैय से गिरफ्तार किया गया था. राहुल गांधी ने जॉर्ज पोन्नैया से चर्च में जाकर मुलाकात की थी. राहुल गांधी 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. हालांकि, इस मुलाकात पर अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है.

वीडियो के बहाने भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

राहुल गांधी की पादरी के साथ मुलाकात और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान वाले वीडियो क्लिप को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता शहजात पूनावाला ने कहा कि यह राहुल गांधी का नफरत जोड़ो अभियान है. आज उन्होंने जॉर्ज पोन्नैया जैसे व्यक्ति को भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर बॉय बनाया है, जिसने हिंदुओं को चुनौती दी, धमकी दी और भारत माता के बारे में अनुचित बातें कहीं. कांग्रेस का हिंदू विरोधी होने का लंबा इतिहास रहा है.

कांग्रेस ने किया बचाव

वहीं, कांग्रेस ने इस वीडियो को भाजपा की शरारत बताया है. राहुल गांधी और तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट