Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चाचौड़ा में यात्री प्रतीक्षालय तोड़ने पर बवाल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गुना। गुना की चाचौड़ा विधानसभा में निर्माणाधीन एक प्रतीक्षालय को असामाजिक तत्वों द्वारा धराशायी कर दिया गया है । यह प्रतीक्षालय चांचौड़ा के विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता लक्ष्मण सिंह की विधायक निधि से बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि प्रतीक्षालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अलावा चाचौड़ा से 4 बार विधायक और दिग्विजय सिंह केबिनेट में मंत्री रहे स्व. शिवनारायण मीणा के चित्र बनवाए गए थे। ऐसे में इस तरह के कृत्य को लेकर मीणा समाज में भी आक्रोश है। चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र मीणा समाज बाहुल्य है। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए चाचौड़ा पुलिस ने धारा 3 सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के अलावा बताया कि वह भोपाल पहुंचकर गृहमंत्री को इस मामले की जानकारी देंगे। इस तरह का कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं घटना को लेकर मीणा समाज भी आक्रोशित है और जिला प्रशासन से घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई है। चाचौड़ा के जयसिंह पुरा गांव में यह निर्माण चल रहा था। निर्माणाधीन प्रतीक्षालय पर पूर्व विधायक का चित्र अंकित होने के साथ-साथ 20 जून को ही उनकी पुण्यतिथि भी है। इसलिए इस घटना को सियासी रंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बहरहाल, घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है। चाचौड़ा विधायक ने गुना कलेक्टर को भी मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लेने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट