Mradhubhashi
Search
Close this search box.

’15 अगस्त को तिरंगा नहीं सिख झंडा फहराएं’ अकाली दल के नेता के बयान पर मचा बवाल

चंडीगढ़। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता और सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने केंद्र के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने लोगों से तिरंगा अभियान का बहिष्कार करने की बात कहकर विवाद छेड़ दिया है।

मान ने इस अभियान का बहिष्कार करते हुए कहा, “मैं आपसे 14-15 अगस्त को घरों और कार्यालयों में निशान साहिब फहराने का अनुरोध करता हूं। दीप सिद्धू आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि सिख स्वतंत्र और एक अलग समुदाय है।”

इतना ही नहीं, सिमरनजीत सिंह मान ने भारतीय सुरक्षाबलों को दुश्मन करार देते हुए कहा, “जरनैल सिंह भिंडरांवाले दुश्मन की सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए।” वहीं, प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस का प्रतिनिधित्व करने वाले आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश में पंजाब के लोगों को तिरंगा जलाने और स्वतंत्रता दिवस पर खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए उकसाने की कोशिश की।

शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर उनके रुख के लिए आलोचना की गई है। आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि अभियान का बहिष्कार करना उनके असली चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने भारत के संविधान के अनुसार शपथ ली उनका भी पर्दाफाश हो गया है।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट