Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राज्यसभा में किसान आंदोलन पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआऊट

नई दिल्ली। दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन की गूंज आज संसद में सुनाई दी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन राज्यसभा के सभापति ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में जमकर नारेबाजी की।

किसान आंदोलन पर सख्त हुआ विपक्ष

आज बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। किसानों के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के तीखे तेवर को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कृषि कानूनों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, इसलिए अब उसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आप चाहें तो आपके समक्ष चर्चा का रिकॉर्ड रखा जा सकता है। सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसान आंदोलन पर आज नहीं, कल चर्चा होगी, क्योंकि परंपरा के अनुसार से पहले चर्चा लोकसभा में शुरू होगी।

सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने दिया शून्य काल का नोटिस

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में शून्य काल का नोटिस दिया और आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट