Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फारुक अब्दुल्ला को संघ नेता इंद्रेश कुमार की सलाह, भारत में दम घुट रहा तो छोड़ दें देश

नई दिल्ली। आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर उनके विवादित बयान को लेकर तीखा हमला किया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि यदि अब्दुल्ला का भारत में दम घुट रहा है तो वे भारत छोड़ दें। फारुक अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को आंदोलकारी किसानों की तरह बलिदान करना होगा, ताकि वे अपने अधिकार वापस पा सकें। इंद्रेश कुमार ने कहा कि इससे पता चलता है वह हिंसा में विश्वास करते हैं, शांति में नहीं।

महबूबा मुफ्ती की आलोचना की

संघ नेता इंद्रेश कुमार ने केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के लोगों के कथित दमन के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना उनके लिए फैशन बन गया है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के ये दोनों नेता भड़काने की राजनीति बंद करें और देश की एकता व अखंडता कायम रखने में बाधा बनने का प्रयास न करें।

अब्दुल्ला पर साधा निशाना

दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ नेता से अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला का बयान साफ दशार्ता है कि उन्हें हिंसा से प्यार है। बकौल इंद्रेश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि राज्य का विशेष दर्जा बहाल कराने के लिए चीन की मदद ली जाएगी, क्या हम इसे स्वीकार करेंगे? कभी नहीं। यह बकवास है।

नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, बिहार में होगी जातीय जनगणना

जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से इतर बिहार सरकार ने अपना निर्णय ले लिया है। राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी। इसका ऐलान सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने किया। जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, तैयारी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से जनगणना कराएगी। किसी भी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी। तमाम सियासी पार्टियों की सहमति हो गई है। हम जल्द सर्वदलीय बैठक करने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम और अपनी पार्टी के सभी लोगों से बात कर चुके हैं। जल्द एक तारीख तय कर सर्वदलीय बैठक की जाएगी। बता दें, इससे पहले कर्नाटक अपने स्तर से जातीय जनगणना करा चुका है। अब जातीय जनगणना कराने वाला बिहार देश का दूसरा राज्य होगा। सीएम नीतीश ने कहा, कि इसमें सब लोगों की राय जरूरी है। जातीय जनगणना कैसे करानी है, कब करानी है, किस माध्यम से कराएंगे, यह सब मीटिंग में सबसे राय लेकर तय किया जाएगा। सबकी सहमति से जो बात निकलेगी उसी आधार पर आगे बढ़ेंगे। यह बहुत बेहतर ढंग से कराया जाएगा ताकि कोई चीज मिस न हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट