Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस संगठन ने किया दावा, पेगासस के जरिए चीन रोक रहा है भारत की तरक्की का रास्ता

नई दिल्ली। पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए भारत में जासूसी के पीछे किसका हाथ है, इस पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें उसने पेगासस से जुड़े मिथकों को दूर करने का दावा किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे पेगासस अन्य देशों की मदद कर रहा है और कैसे चीन इसकी सहायता से भारत की तरक्की रोक रहा है। गौरतलब है कि भारत में पेगासस जासूसी का मुद्दा काफी चर्चा में है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सदन कार्यवाही भी नहीं चलने दे रहा है। वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल लगातार इस पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।

आरएसएस नेता ने यह दिया तर्क

यह वीडियो एक वेबिनार का है और इसे आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र द्वारा दक्षिण बंगाल में यूट‌्यूब पर रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में आरएसएस के वरिष्ठ नेता बिप्लब रॉय ने कहा कि इसके पीछे बुनियादी विचार यही है कि लोगों को पेगासस के पीछे की असली मंशा बताई जाए। चीन जैसी विदेशी ताकतें कैसे पेगासस का इस्तेमाल अपने हितों के लिए कर रही हैं यह भी स्पष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस बात नहीं पड़ रहे हैं कि क्या सही और क्या गलत। बस हम लोगों को पेगासस और इसके पीछे की साजिश के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। वीडियो में हमने उनकी तरफ इशारा किया है, जिन्हें पेगासस की साजिश से लाभ पहुंच सकता है। यह कुछ मीडिया माफिया हो सकते हैं। हमारे देश से दूर के कुछ बिजनेसमैन हो सकते हैं। अर्बन नक्सली हो सकते हैं या चीन जैसी विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत के विकास में बाधा डालना चाहती हैं।

जांच की जाए, सच सामने आना चाहिए : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस विवाद को लेकर विपक्षी दलों की ओर से की जा रही संसद में चर्चा और जांच की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग की बात इतने दिनों से आ रही है, इस पर जरूर चर्चा होनी चाहिए। ऐसे विषयों पर एक-एक बात को देख करके उचित कदम उठाना चाहिए। क्या हुआ है, क्या नहीं हुआ है, संसद में कुछ लोग बोल रहे हैं और जो समाचार पत्रों में आता है, वही देखते हैं हम। नीतीश कुमार ने कहा कि लेकिन जो भी है उसकी ठीक से जांच होनी चाहिए और जो भी सच्चाई है वो सामने आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट