Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली की मस्जिद पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात

Mohan Bhagwat Masjid Visit: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) आज दिल्ली (Delhi) में कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यिासी से मुलाकात की. इससे पहले भागवत से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग सहित कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात में मोहन भागवत के साथ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी हैं। भागवत ने आज़ाद मार्किट के एक मदरसे में बच्चों से की मुलाक़ात की. मदरसों की पढ़ाई के बारे में भी जाना. मोहन भागवत पहली बार किसी मदरसे में अचानक पहुंचे थे. बताया जा रहा है क‍ि तजविदुल कुरान मदरसा दिल्ली के आज़ाद मार्केट में मौजूद है, जहां 300 बच्चे पढ़ते हैं।

मोहन भागवत ने मस्‍ज‍िद में बैठक के बाद केजी मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम उमैर इलियासी के पिता जमील इलियासी के मजार की जियारत भी की. आज जमील इलियासी की बरसी भी है. ज़ियारत के बाद मोहन भागवत ने इमाम के परिवार से मुलाकात भी की और इसके बाद मोहन भागवत दिल्ली की आजाद मार्केट के मदरसे तजवीदुल कुरान भी गए.

इस पूरी मुलाकात और मदरसे में बिताए वक्त को लेकर इमाम उमर इलियासी ने कहा यह परिवारिक मुलाकात भी मेरे नहीं होते पर वह आए थे. मुझे इस बात की खुशी है मोहन भागवत का यहां आना यह संदेश है कि हम सब एक हैं और हमें मिलकर रहना चाहिए. उनके यहां आने से एक अच्छा मैसेज जाएगा. यह मोहब्बत का संदेश है मोहन भागवत ने हिंदू मुसलमान की डीएनए को लेकर जो कहा वह सही कहा है. उन्होंने सबको एक करने की बात कही है. उनकी जिम्मेदारी भी है कि उस सब को साथ लेकर चलें देश की एकता अखंडता बनी रहे और सब मिलजुल कर रहे.

उमर इलियासी ने इसके बाद मोहन भागवत को लेकर मदरसे में गए. वहां 300 बच्चों के साथ उन्होंने बातचीत की. भागवत के वहां जाने से बच्चों को और मदरसे के लोगों को अच्छा लगा. मदरसे में मोहन भागवत के जाने से देश में एक अच्छा पैगाम जाएगा. मोहन भागवत ने बच्चों से कहा क‍ि सब लोग मिलजुल कर रहे और हमारा देश विकास कर रहा है ऊपर जाता है हम सब अपने देश की तरक्की में हिस्सेदार बने. हमारा उनका का प्रयास है देश को आगे लेकर जाएं. हमारा और हर भारतीय का मकसद है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट