Mradhubhashi
Search
Close this search box.

4 साल की मासूम को अगवा करने वाला आरपी पहुंचा सलाखों के पीछे

भोपाल। शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से किडनैप हुई चार साल की वंशिका अहिरवार को चार घंटे बाद ही सकुशल बचा लिया गया हैं। किडनैपर भोपाल से किडनैप कर रायसेन जिले के सिलवानी ले गया था। वहां पर भोपाल की संयुक्त टीम ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नर्मदाप्रसाद है। उसे कई बार बच्ची के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था।

चार साल की मासूम को अगवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 4 घंटे में 130 किलोमीटर  दूर सिलवानी से गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बचा लिया है। जहांगीराबाद इलाके के रविशंकर नगर से बुधवार की शाम बच्ची वंशिका अहिरवार के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया था। बच्ची को ले जाते हुए एक व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसके बाद से ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने बताया था कि बच्ची को आखिरी बार उसकी जान-पहचान वाले के साथ लोगों ने देखा था। सीसीटीवी फुटेज में उसका हुलिया भी मिला था। किडनैप करने के बाद वह बच्ची को पैदल ले जाते हुए दिखा था। बताया गया हैं कि जो युवक बच्ची को ले जाते हुए दिखा है, वह उसे हर रोज चाकलेट खिलाता था।

इधर एडीसीपी अंकित जायसवाल ने कहा की बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।अरोपी ने पूछताछ में बताया है की बच्ची चंचल थी जिससे उसे लगाव हो गया था इसलिए उसे ले गया था। भोपाल में किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वही बच्ची के माता पिता ने खुशी जाहिर करते हुए भोपाल पुलिस को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट