Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rohit Sharma के DRS का अंदाज वायरल, मोहम्मद शमी तो रह गए दंग

Rohit Sharma के DRS का अंदाज वायरल, मोहम्मद शमी तो रह गए दंग

Rohit Sharma Take DRS in WTC Final: डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final) के पहले दिन बुधवार को भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अनोखे तरीके से DRS मांगी। मैच के पहले सेशन में
रोहित शर्मा ने पीठ के पीछे हाथों से DRS लेने का इशारा किया। इससे मोहम्‍मद शमी भी दंग रह गए।

दरअसल, कप्‍तान रोहित शर्मा ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बल्‍लेबाजी करने को कहा। ट्रेविड हेड (146) और स्‍टीव स्मिथ (95) की पारियों के सहारे कंगारू टीम ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 85 ओवरों में तीन विकेट पर 327 रन बनाए। हेड और स्मिथ में चौथे विकेट के लिए 251 रन की अविजित साझेदारी हुई है।

Rohit Sharma के DRS का अंदाज वायरल, मोहम्मद शमी तो रह गए दंग
Rohit Sharma के DRS का अंदाज वायरल, मोहम्मद शमी तो रह गए दंग

मैच के दौरान एक इशारे ने सबका ध्‍यान खींच लिया। वह इशारा रोहित शर्मा का DRS मांगने का था। टीम के मध्‍यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पारी का 18वां ओवर कर रहे थे। उनकी गेंद मार्नस लाबुशेन के पैड पर लगी। भारतीय टीम ने एलबीडब्‍ल्‍यू की दमदार अपील की, लेकिन अंपायर ने बल्‍लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद कप्‍तान रोहित समेत पूरी टीम DRS लेने पर विचार करने लगी। रोहित को लगा कि गेंद मिडिल स्‍टंप लाइन पर थी और एलबीडब्‍ल्‍यू हो सकता है, तब उन्‍होंने अंपायर की ओर नहीं देखा, बल्कि पीठ के पीछे हाथों से डीआरएस की मांग की। रोहित का यह अनोखा अंदाज फैंस को भा गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट