Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rishabh Pant: एक्सीडेंट के 44 दिनों बाद पहली बार नजर आए पंत, कही ये दिल छू लेने वाली बात

मुंबई: भयानक सड़क हादसे में बाल-बाल बचने वाले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से उबर रहे हैं। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी सफल सर्जरी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में पंत बैसाखी के सहारे चलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब ऋषभ पंत एक्सिडेंट के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए हैं। मगर अभी बिना किसी मदद के चलना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि बैसाखियों के सहारे वह सीधा खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं।

rishabh pant accident

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत, एक कदम बेहतर।’ उनके चाहने वालों ने फोटोज पर जमकर प्यार बरसाया है। कुछ लोग भावुक हो रहे हैं इससे पहले जनवरी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत के लिगामेंट की चोट के कारण घुटने की सफल सर्जरी हुई थी। दरअसल, पिछले साल 30 दिसंबर की तड़के जब वह अपने घरवालों को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, तब उनकी तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें पंत को कई चोटें आई थीं।

Rishabh Pant ने गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई,  फोटो

ऋषभ के फोटो शेयर करने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी कमेंट किया. ईशा नेगी ने ऋषभ पंत को ‘Fighter’ कहा है. साथ ही ईशा ने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की. 30 दिसंबर 2022 को पंत के एक्सीडेंट के बाद ईशा नेगी एक महीने से ज्यादा समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं और उन्होंने इस दौरान इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट नहीं किया था.

Champ ऋषभ पंत...' गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने आखिर क्यों कहा ऐसा? सोशल मीडिया पर  वायरल हुआ पोस्ट - rishabh pant girlfriend isha negi calls him champ after  his maiden odi century all

ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में कब वापसी करेंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लेकिन आशंका जताई जा रही है पंत इस साल ज्यादातर महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर ही रहेंगे. पंत पिछले महीने हुई श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे. साथ ही मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. यही नहीं पंत के आईपीएल और एशिया कप से भी बाहर रहने की पूरी संभावना है. वनडे वर्ल्ड कप में भी पंत के भाग लेने पर संशय है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की कमी साफ खल रही है. ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए जो योगदान देते हैं, उसकी बराबरी करना मुश्किल है. स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने की उनकी क्षमता को दोहराना भी मुश्किल है. पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत और ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट