Mradhubhashi
Search
Close this search box.

84 घंटे चला रेस्क्यू, नहीं बच पाया 400 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 8 साल का तन्मय

भोपाल: बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरबेल में फंसे तन्मय साहू की मौत हो गई है। तन्मय की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक प्रकट किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार बच्चे के परिजन के साथ खड़ी है।

400 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने 60 घंटे से चल रहा बचाव अभियान  - Star samachar

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।

Betul Borewell Rescue: जिस बोरवेल में तन्मय गिरा उस पर ढका था बोरा, घर के  लोग कर रहे थे पूजा | Betul Borewell Rescue operation Farm borewell was  covered with sack faimly

डॉक्टरों ने बताया कि चेस्ट कंजक्शन और पसली में चोट की वजह से तन्मय ने बोर में ही दम तोड़ दिया था. आज सुबह दो लोगों की टीम ने जिला अस्पताल बैतूल में तन्मय का शव परीक्षण किया. शव परीक्षण के बाद शव को अंत्येष्टि के लिए गांव मांडवी ले जाया गया है. जहां से उसकी अंत्येष्टि के लिए उसे ताप्ती घाट ले जाया जाएगा. जहां तन्मय की अंत्येष्टि की जाएगी.

400 फीट गहरे बोरवेल में तीन दिन से फंसा 6 साल के मासूम का रेस्क्यू जारी,  NDRF सिर्फ 4 फीट दूर - News Chhattisgarh

तन्मय के चाचा राजेश साहू ने कहा कि प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने पूरी कोशिश जान बचाने की की लेकिन सफल नहीं हो पाये. हां, कहीं न कहीं हमने बहुत देरी कर दी. सरकार के पास संसाधनों की कमी है. अगर कोई उपकरण या यंत्र होता और उसे एक दिन में ही निकाला जाता तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी. तन्मय परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बड़ी बहन ही है.

बता दें कि पिछले 6 दिसंबर को खेलते हुए तन्मय अपने पिता के खेत के पास पड़ोसी नानक चौहान के सूखे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. शाम करीब 5:00 बजे हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. जो लगातार 84 घंटे तक चला. जिसमें NDRF-SDRF के दल ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तन्मय को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट