Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुश्मन को जवाब: सुरक्षाबलों ने मार गिराया बम से लैस ड्रोन, सीमा पार से घुसने का कर रहा था प्रयास

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया जिस पर सात मैग्नेटिक बम एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड थे।

आपको बता दें कि ये घटना हिमालय के दक्षिण कश्मीर इलाके में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले हुई है। इस यात्रा से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडिशनल पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया। सिंह ने बताया कि इस ड्रोन पर लादे गये सामानों की जांच के लिए बुलाये गये बम निरोधक दस्ते को सात मैग्नेटिक बम और सात अंडर बैरल ग्रेनेडल लांचर बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि ड्रोन गतिविधि का पता चलते ही सर्च ऑ परेशन चलाया गया था। ऋसके बाद पुलिस को ड्रोन दिखा तो उसको मार गिराया गया। बता दें कि पाकिस्तान लगातार इस तरह की हरकतें करता रहा है। उसकी सीमा से लगातार ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करता है।

पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में तनाव फैलाने के लिए पहले कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। ड्रोन के जरिये हथियारों को भारतीय सीमा में भेजने के लिए पाकिस्तानी आतंकी ड्रोंस का ही इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट