Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंटरनेशनल फेलोशिप रोटेरियन म्यूजिक के आयोजन में संगीत की दुनिया की नामचीन हस्तियों ने लिया हिस्सा

संगीत की दुनिया की नामचीन हस्तिया, आनंद जी, तलत अजीज , वैशाली सामंत जी, आदि सम्मानित , देश के दिग्गज रोटेरियन के द्वारा, वाशी नवी मुम्बई में शानदार यादगार का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इंटरनेशनल फेलोशिप रोटेरियन म्यूजिक के आयोजन में देश भर से रोटेरियन व मेम्बेर्स आये, मुख्य अतिथि पूर्व रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेन्ट श्री शेखर मेहता ,व अतिथि पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर अशोक महाजन जी थे । रोटरी डिस्ट्रिक्ट,3142 के रोटरी गवर्नर कैलाश जेठानी थाना मुम्बई,,,वही जोन के आगामी गवर्नर श्री मिलिंद जी कुलकर्णी मुम्बई, दिनेश जी मेहता मुम्बई,,पूर्व रोटरी गवर्नर सर्व श्री डॉ चंद्रशेखर कोल्वेकर , डॉ मोहन चंदावरकर ,, जयन्त कुलकर्णी ,आशीष गांगुली , विजय जालान ,मयूरेश वारके आदि भी आयोजन में मौजूद रहे।

रोटरी मेम्बेर्स, व पाठकों को बतादे रोटरी में फेलोशिप के कई ग्रुप्स है। (IFRM) उनमें से एक IFRM के इंडिया व श्रीलंका के मुखिया श्री पद्मनाभन जी मुंबई से है। गत दिवस एक खास चर्चा अयोजन को लेकर उनसे, शेखर मेहता अशोक महाजन , भरत पंड्या , मुम्बई आदि से हुई,,,,विस्तार से, पद्मनाभनजी ने बताया कि (IFRM) का रोटरी के साथ अटूट नाता है, इस संस्था में नॉन रोटेरियन भी शामिल होते है, संस्था का मकसद म्यूज़िक के द्वारा आयोजन करके, लोगो को जोड़ना व उन्हें साथ लाना है 2016 के पहले (IFRM) को नागेश जी बैंगलोर संचालित करते थे 2016 में उन्होंने बैंगलोर में मुलाकात के दौरान इसे आगे बढ़ाने का अनुरोध किया तब से लेकर आज तक संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति में हम टीम वर्क से आगे बढ़ाने का काम वे कर रहे है।

वाशी नवी मुम्बई इंडिया में हुआ। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3142 ने किया (IFRM) के साथ शानदार आयोजन में पल्लवी सुले जो ,आल इंडिया सेक्रेटरी है। आयोजन की सफलता में उनका अहम, जबरजस्त महत्वपूर्ण, योगदान रहा जिसे आज भुलाया नही जा सकता। आयोजन में उनकी भूमिका अहम रही।

अरविन्द डाँगी

इंटरनेशनल पत्रकार, फाउंडर अपना इंडिया इंटरनेशनल क्लब

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट