Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ramdesvir Case: नकली रेमडेसिविर मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई राज का हो सकता हैं पर्दाफाश

इंदौर। मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस की पूछताछ में नकली इंजेक्शन के चलते कई लोगों की मौत भी देखने को मिल रही है। हाल ही में इंदौर पुलिस ने तीन ऐसे ही फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

दरअसल पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके तार सूरत की फैक्ट्री से जुडे हुए थे। गिरोह नमक और ग्लूकोस से बने हुए इन इंजेक्शन को इंदौर लाया करता था। लगभग 500 से 700 इंजेक्शन को लाना आरोपियों ने कबूला है। गुजरात के मोरबी थाना पुलिस ने भी गिरोह के मुख्य सरगना कौशल बोरा, अमित शाह और सुनील मिश्रा को अपनी गिरफ्त में लिया है, वहीं अब इंदौर पुलिस इन तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लेकर आएगी। जिसमें कई पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस को कॉल डिटेल में कई दवा बाजार से जुड़े दलालों की जानकारी भी मिली है। जल्द ही पुलिस इस मामले में नए खुलासे कर सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट