Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहत भरी खबर: भारत का पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 12.5%

पॉजिटिविटी रेट में लगातार आ रही गिरावट

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 4 दिनों से देश में रोजाना 20 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 20 लाख 66 हजार 285 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में एक दिन में किए गए टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 मई को 20 लाख 61 हजार 683 लोगों की कोरोना जांच हुई थी। देश में अब तक कुल 32.64 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

पॉजिटिविटी रेट में लगातार आ रही गिरावट

राहत की बात यह भी है कि जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है, वैसे-वैसे देश में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। मई के महीने में देश में सबसे ज्यादा 24.8% पॉजिटिविटी रेट 4 मई को दर्ज की गई थी। यह आंकड़ा 21 मई को घटकर 12.5% तक आ गया। यानी 4 मई को देश में हर 100 टेस्ट करने पर 25 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। यी आंकड़ा 21 मई को घटकर 12-13 प्रतिशत के बीच पहुंच गया।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग
राज्यों में टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 4.6 करोड़ टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं, दूसरे नंबर महाराष्ट्र है, जहां अब तक 3.2 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बिहार में 2.9 करोड़ और कर्नाटक में 2.8 करोड़ सैंपलिंग हुई है। राजस्थान में यह आंकड़ा राजस्थान में एक करोड़ और मध्यप्रदेश में 91.5 लाख है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट