Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली में लॉकडाउन की पाबंदियों में मिली राहत, बस-मेट्रो समेत इन चीजों में मिली छूट

दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद अब देश में हर राज्य को धीरे-धीरे पूरी तरह से अनलॉक किया जा रहा है इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों से तीन बड़ी राहत दी है। इसमें सबसे बड़ी राहत मेट्रो और बसों में बैठने की सुविधा से जुड़ी है। साथ ही सरकार ने ऑडिटोरियम एवं सिनेमा हॉल को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी है। वहीं, अब शादी और अंतिम यात्रा में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे। 

बता दें कि अनलॉक-6 तक अलग-अलग गतिविधियों में छूट दी गई थी, लेकिन सार्वजनिक परिवहन के लिए रियायत नहीं मिली थी। इस कारण मेट्रो स्टेशनों और बस स्टॉप पर यात्रियों को रोजाना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। राजीव चौक पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों को 30 मिनट का इंतजार करना पड़ रहा है। सार्वजनिक परिवहन में छूट न मिलने से रोजाना यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो में सुबह से ही यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगती है। 

फिलहाल बसों और मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता से यात्रियों को सफर की इजाजत थी, लेकिन इन छूट की वजह से अब यात्रा में सहूलियत मिलेगी। पुराने दिशा-निर्देश के मुताबिक बसों में 17 जबकि मेट्रो की एक कोच में 25 यात्री सफर कर सकते थे। अब सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं में छूट मिलने पर यात्रियों की परेशानियां कम होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट