Mradhubhashi
Search
Close this search box.

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप ,पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के लिए मांगे 5 हज़ार रुपये

इंदौर। नेमावर रोड स्थित जंगलों में एक लापता दाल व्यापारी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। घटना की जानकरी मिलने के बाद जब मृतक के परिजन मोके पर पहुंचे, तब उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही परिजनों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पंचनामा बनाने के लिए 5 हज़ार रूपए की मांग की है ।

कम्पेल रोड स्थित घने जंगलों में शव पेड़ पर लटका हुआ मिला

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल अग्रवाल देर रात से ही निजी काम का बोल कर घर से निकले थे ,लेकिन जब वह देर रात तक अपने घर पर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा कई देर तक चिंता करने के बाद मोबाइल पर फोन लगाया और मोबाइल भी बंद होने लगा , जिसके बाद परिजनों ने भंवरकुआं थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसके बाद अनिल अग्रवाल का शव खुडैल थाना क्षेत्र के कम्पेल रोड स्थित घने जंगलों में पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया ।

पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए पंचनामा बनाने के लिए 5 हज़ार की मांग रखी

लेकिन इस मामले में मृतक अनिल अग्रवाल के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए बताया कि पुलिस ने परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पंचनामा बनाने के लिए 5 हज़ार रूपए की मांग की है। फ़िलहाल पुरे मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस जाँच जारी है ,लेकिन परिजनों के आरोप ने मामले को काफी गंभीर बना दिया है। बॉडी पीएम के लिए भेज दी गई पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट