Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Realme Pad ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, कम कीमत में मिलेंगे इतने बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपना पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है। नया Realme Pad 10.4 इंच स्क्रीन और एक बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है। रियलमी के टैबलेट को कंपनी ने दो कलर्स में लॉन्च किया है। साथ ही यह टैबलेट वाई-फाई और LTE वेरियंट में उपलब्ध होगा। गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने टैबलेट के अलावा Realme 8i, Realme 8s, रियलमी स्पीकर समेत कई डिवाइस से पर्दा उठाया।

कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी पैड का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरीएन्ट आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं और इतनी ही मेमोरी के वाईफाई और 4G वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी. इसके टॉप मॉडल, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. ये सभी मॉडल्स रियल गोल्ड और रियल ग्रे, दो रंगों में उपलब्ध होंगे और इन्हें आप फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और प्रमुख ऑफलाइन रीटेलर्स से खरीद सकते हैं।

Realme Pad का डिस्प्ले और स्क्रीन

रियलमी पैड 10.4-इंच के WUXGA+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेसोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सेल का है. 82.5% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस टैबलेट में डार्क मोड और सनलाइट मोड, दोनों की सुविधा है और डार्क मोड में इसकी ब्राइटनेस 2nits तक चली जाती है ताकी यूजर की आँखों पर जोर न पड़े। इस टैबलेट के आगे के हिस्से में 8MP का कैमरा है।

इस कैमरे का लेन्स एक अल्ट्रा-वाइड लेन्स है जो 105 डिग्री के फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) से लैस है। डॉल्बी ऐट्मॉस और हाइ-रेज तकनीकों वाले चार डाइनैमिक स्पीकर्स के साथ-साथ इसमें डुअल माइक्रोफोन्स भी हैं जो नॉइज कैन्सिलेशन फीचर को सपोर्ट करते हैं। इस टैबलेट में आपको 4GB तक का RAM और 64GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। ये डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G80 SoC से पावर्ड है जो एक वाईफाई ओन्ली और एक वाईफाई और 4G, इन दो मॉडल्स में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट