Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेड बी आवेदन की तिथि बढ़ी, एग्जाम सेंटर की भी सुविधा बढ़ाई

RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेड बी आवेदन की तिथि बढ़ी, एग्जाम सेंटर की भी सुविधा बढ़ाई

RBI Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। आरबीआई ने ग्रेड-बी में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा गई है। अब किसी कारण से कोई आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए यह बेहतर मौका है।

RBI Grade-B Application 2023: RBI ग्रेड-बी ऑफिसर में भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रिजर्व बैंक ने विभिन्न विभागों में ग्रेड-बी लेवल के 291 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। RBI ने 6 जून को आदेश जारी किया कि अब उम्मीदवार 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें RBI ने ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की थी। 9 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून थी, जिसे अब एक सप्ताह बढ़ा दिया गया है।

rbi.org.in पर जाकर करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार rbi.org.in पर जाएं और करियर सेक्शन में विजिट करें। यहां एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाएं। पेज पर पहले पंजीकरण करना होगा। फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन कर अपना आवेदन भर सकेंगे। उम्मीदवारों को 850 रुपए (जीएसटी अलग से) शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 100 रुपए (जीएसटी अलग से) है।

एग्जाम सिटी भी बदल सकेंगे

RBI ने उम्मीदवारों को परीक्षा का शहर बदले का भी मौका दिया है। हालांकि इसका लाभ उन आवेदकों को मिलेगा, जिन्होंने पहले आवेदन किया था। यह सुविधा सिर्फ इंफाल (मणिपुर) के उम्मीदवारों के लिए है। यहां के उम्मीदवार एग्जाम सिटी का बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट